उत्तराखंड में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, कई जिलों में खतरा बढ़ा
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अगस्त का आखिरी हफ्ता भी राज्यवासियों के लिए मुश्किलें लेकर आया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, राज्य के पर्वतीय जिलों में अगले एक हफ्ते तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। विशेषकर बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में अगले 24 घंटे के दौरान हालात ज्यादा गंभीर रह सकते हैं।
बिजली गिरने का भी खतरा
बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में मैदानी और पहाड़ी दोनों क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।
येलो से ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में भी भारी बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है।
नदियों का जलस्तर बढ़ा, भूस्खलन का खतरा
लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास झील बनने से कई घर पानी में डूब गए हैं। प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों को सतर्क रहने और निर्देशों का पालन करने को कहा है।