हरिद्वार में उमड़ी डाक कांवड़ियों की भीड़, रोजाना पहुंच रहे 40 लाख शिवभक्त, प्रशासन अलर्ट मोड पर
हरिद्वार – कांवड़ मेला अपने चरम पर है और अब डाक कांवड़ियों की भारी भीड़ हरिद्वार पहुंचने लगी है। हर दिन करीब 40 लाख शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार में दस्तक दे रहे हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है ताकि व्यवस्था में कोई चूक न हो।
डाक कांवड़ियों के वाहनों की नो एंट्री हरिद्वार में
जाम की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए डाक कांवड़ियों के वाहनों — बाइक, स्कूटी, कार, छोटे-बड़े ट्रक और डीजे सिस्टम — को शहर सीमा के बाहर ही रोकने के निर्देश दिए हैं। ये सभी वाहन पार्किंग में खड़े किए जा रहे हैं और कांवड़िए पैदल ही हर की पैड़ी तक पहुंच रहे हैं।
हरिद्वार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक दो करोड़ से अधिक शिवभक्त गंगाजल लेकर हरिद्वार से निकल चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर की पैड़ी क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी लगाई गई है।
पुलिस का प्लान B एक्टिव
हरिद्वार पुलिस ने भीड़ को देखते हुए विकल्पिक पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन और आपात योजना (Plan B) पहले से तैयार कर रखी है। SSP प्रमेन्द्र डोबाल के अनुसार, “अगर मुख्य पार्किंग स्थल भरते हैं तो बैकअप में दूसरी जगहों को तुरंत सक्रिय किया जाएगा, जिससे यातायात बाधित न हो।”
डाक कांवड़ की भीड़ के लिए विशेष रणनीति
श्रावण मास की समाप्ति और शिवरात्रि नजदीक आने के साथ ही डाक कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मेले के अंतिम चरण में पारंपरिक पैदल कांवड़ियों की संख्या घट जाती है, और डाक कांवड़िए भारी संख्या में पहुंचते हैं। इसी के चलते सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को विशेष स्तर पर संभाला जा रहा है।