हरिद्वार में बुलडोजर एक्शन, 10 बीघा सरकारी भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त, भारी पुलिस बल तैनात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार जिले में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 बीघा ग्राम समाज की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
डीएम के निर्देश पर चला पीला पंजा
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध कब्जे हटाए। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
एसडीएम जितेंद्र कुमार मौके पर रहे मौजूद
मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में एसडीएम जितेंद्र कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की निगरानी की। उनके साथ तहसील प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि श्यामपुर कांगड़ी में ग्राम समाज की भूमि पर किए गए सभी अवैध कब्जों को हटाया गया है।
पहले दिए गए थे नोटिस
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार, जिले में जहां भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाया जा रहा है, वहां पहले नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जा रहा है। श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में भी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे, लेकिन चेतावनी के बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए, जिसके बाद बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी।
कुंभ मेला भूमि भी होगी अतिक्रमण मुक्त
प्रशासन के अनुसार, हरिद्वार में सिंचाई विभाग की भूमि और गंगा किनारे कई स्थानों पर अवैध कब्जे और झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई हैं, जहां अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कुंभ मेला क्षेत्र की भूमि को भी जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

