Dehradun: गुलदार दिखने से दहशत, 24 घंटे रहती है लोगों की आवाजाही
देहरादून के राजधानी में गुलदार की दहशत बढ़ रही है। एक बार फिर देहरादून एयरपोर्ट पर गुलदार को दौड़ते हुए देखा गया है, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों ने कैद की हैं। बीती रात, एक गुलदार को एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में दो कुत्तों की पीछे भागते हुए देखा गया। इससे एयरपोर्ट पर हलचल मच गई। देहरादून एयरपोर्ट पर रात भर फ्लाइटों की गतिविधि रहती है, और तमाम विभागों के कर्मचारी और अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं। इसके चलते एयरपोर्ट पर गुलदार का दिखना खतरनाक हो सकता है।
एयरपोर्ट प्रशासन की मांग है कि गुलदार को तुरंत पकड़ा जाए। बीते जुलाई में भी देहरादून एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र में गुलदार को कई बार देखा गया था। गुलदार ने एयरपोर्ट से सटी जंगली क्षेत्र में गोवंश का शिकार भी किया था। अब फिर से एयरपोर्ट में गुलदार को दौड़ते हुए देखा गया है।”