यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक उत्तराखंड को देगा 1910 करोड़
उत्तराखंड में हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) लगभग 1910 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। इस सहयोग को लेकर गुरुवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, EIB और उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के बीच वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव पर सहमति बनी।
यूयूएसडीए (UUSDA) कार्यक्रम निदेशक चंद्रेश कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले एक साल से चल रही थी और अब जून माह में परियोजना से संबंधित सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके साथ ही निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
इस परियोजना के अंतर्गत:
- पिथौरागढ़ में पेयजल और सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा।
- सितारगंज, रुद्रपुर और काशीपुर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित विकास कार्य किए जाएंगे।
बैठक में केंद्र सरकार की ओर से अपर्णा भाटिया, ईआईबी से मैक्सिमिलियन, और राज्य सरकार की ओर से अपर सचिव ऊर्जा अमीता जोशी, यूयूएसडीए के कार्यक्रम निदेशक विनय शर्मा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह परियोजना राज्य में पर्यावरणीय संतुलन और आधारभूत सुविधाओं के सतत विकास में अहम भूमिका निभाएगी।