व्लॉगर्स और यूट्यूबर्स की वजह से केदारनाथ में फोन लेजाने पर लग सकता है बैन
ये खबर बाबा केदार और बदरी विशाल के भक्तों के लिए है. इस साल चार धाम यात्रा 22 अप्रेल से शुरु होने वाली है. ऐसे में ये भी हो सकता है की इस बार आपको बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर में आपको फोन लेजाने की अनुमती ना मिले.
बदरी-केदार मंदिर समिती इस पर जल्द कोई फैसला ले सकता है. मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसकी पुष्टि की है। उनके मुताबिक, पिछले साल यात्रा के दौरान बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर में यू-ट्यूबर और ब्लागर्स की वजह से कई तरह की दिक्कतें पेश आईं थीं.
तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, महाकाल और सोमनाथ मंदिर के प्रबंधन और व्यवस्था का अध्ययन करके लौटी समिति की टीम ने यह सुझाव दिया है. टीम ने रिपोर्ट मंदिर समिति को सौंप दी है। रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण भी हो चुका है। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद समिति मानक प्रचालन प्रक्रिया यानी की (एसओपी) जारी करेगी.
इतना ही नहीं यात्रा के लिए लोग गरीमामय परिधान पहनकर ही आएं, इसे लेकर भी नियम लागू किया जा सकता है. बहरहाल दर्शन के दौरान फोन पर प्रतिबंध लगने का फैसला एक बहुत अच्छा फैसला होगा. पर ऐसा ना हो की ये नियम सिर्फ आम लोगों पर ही लागू हो. बल्की प्रधानमंत्री पर भी ये नियम लागू होना चाहिए. क्योंकि वही है जो गर्भ गृह तक कैमरा लेजाकर इस गरिमा को तोड़ते दिखाई देते हैं.