देहरादून में ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने 25 वर्षों की योजना बनाने की बात कही
देहरादून,: सचिवालय संघ की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून शहर में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बन चुका है, जिसे आने वाले 25 वर्षों की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए स्थायी समाधान की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि रेस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड का निर्माण एक ऐतिहासिक कदम होगा, जिसके लिए केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी मिला है। धामी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद देहरादून में भीड़ और ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा, जिससे निपटने के लिए दीर्घकालिक योजना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि न केवल देहरादून, बल्कि प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों को भी ट्रैफिक की समस्या से राहत दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर प्लानिंग की जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में केंद्र सरकार से जितना सहयोग मिला, उतना पहले कभी नहीं मिला था।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में महिला भवन का शिलान्यास भी किया और कहा कि उत्तराखंड की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 25 वर्ष की एक दीर्घकालिक योजना बनाई जा रही है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सचिवालय संघ की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि राज्य प्रशासन की आत्मा है। यहाँ से निकलने वाले आदेश, प्रदेशवासियों की आशाओं की पूर्ति का मार्ग बनते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव दीपेन्द्र चौधरी, विनोद कुमार, संघ अध्यक्ष सुनील लखेड़ा और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।