चारधाम यात्रा से पहले सख्ती: 804 वाहन चालान, 19 सीज, दो दिवसीय विशेष जांच अभियान
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 804 वाहनों का चालान किया गया, वहीं 19 वाहनों को सीज कर दिया गया।
अभियान का संचालन संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला के निर्देशन में किया गया। यह अभियान देहरादून शहर, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी और उत्तरकाशी में प्रवर्तन दल, इंटरसेप्टर यूनिट और बाइक स्क्वॉड की 24 टीमों के माध्यम से चलाया गया।
प्रमुख कार्रवाई और आंकड़े:
- ओवरलोडिंग: 176 वाहनों का चालान
- ओवरस्पीडिंग: 107 चालान
- बिना फिटनेस: 31 वाहन
- बिना परमिट: 42 वाहन
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस: 62 वाहन
- बिना टैक्स चुकाए: 97 वाहन
- ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की संस्तुति: 22 मामलों में की गई
जांच के मुख्य रूट:
- देहरादून-मसूरी-कैम्पटी मार्ग
- विकासनगर-बाड़वाला मार्ग
- हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग
- ऋषिकेश-देवप्रयाग, चंबा-टिहरी मार्ग
- टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग आदि
आगे भी जारी रहेगा औचक अभियान:
आरटीओ डॉ. चमोला ने बताया कि अब यह अभियान औचक रूप से नियमित रूप से चलाया जाएगा। ओवरलोडिंग, तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाना और बिना वैध दस्तावेजों के संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।