देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्र बटोली में सड़क मार्ग सुचारू, डीएम ने किया था दौरा
देहरादून: जिला प्रशासन ने बारिश रुकते ही सात दिनों के भीतर आपदा प्रभावित क्षेत्र बटोली को सड़क मार्ग से जोड़ने में सफलता हासिल की है। अब बटोली गांव तक लोग पहुंचने लगे हैं। सहसपुर ब्लॉक के मिसराज पट्टी में स्थित सुदूरवर्ती गांव बटोली का सड़क संपर्क अतिवृष्टि के कारण टूट गया था। इस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थीं। शेरू खाला के रास्ते में खाई बनने से पैदा हुए टीले को ठीक करने में सामान्यतः महीनों लगते, लेकिन प्रशासन ने रातोंरात मार्ग तैयार करवाया और वैकल्पिक रास्ता भी बनाया। वर्षाकाल में तीन महीने तक सड़क सुचारू रखने के लिए 24×7 मैनपावर व मशीनरी तैनात की गई।


जिलाधिकारी का दौरा साबित हुआ लाभकारी: 11 जुलाई को बटोली के दौरे के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्षेत्रवासियों की पुरानी समस्याओं, जैसे विद्युत व पेयजल संकट, का समाधान सुनिश्चित किया। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ही बजट जारी कर इन मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए। जंगल के बीच से गुजरने वाली विद्युत लाइन अक्सर बाधित होती थी, जिसके स्थायी समाधान के लिए 2.19 लाख रुपये और पेयजल पाइपलाइन के विस्तार के लिए 3.79 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई। साथ ही, प्रत्येक प्रभावित परिवार को तीन महीने के लिए 4-4 हजार रुपये प्रति माह की अग्रिम राशि भी मौके पर ही दी गई।

समाधान और स्वास्थ्य सुविधाएं: जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हुए विद्युत व पेयजल की समस्याओं का स्थायी हल निकाला और अब सड़क मार्ग से गांव को जोड़ा गया है। इसके अलावा, उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने बटोली में शिविर लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, उपचार, गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण की व्यवस्था की। एएनएम ने नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर सेवाएं प्रदान कीं।