देहरादून में अवैध धार्मिक निर्माणों पर सख्ती, DM ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी
देहरादून। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में देहरादून जिला प्रशासन ने अवैध धार्मिक निर्माणों पर कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में मौजूद सभी अवैध धार्मिक निर्माणों की तीन दिन के भीतर पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक में दिए सख्त निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम, नगर पालिका, एमडीडीए, तहसील और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी परिसंपत्तियों का पुनः सर्वेक्षण करें और जहां भी अवैध धार्मिक निर्माण पाए जाएं, उन्हें चिह्नित कर तत्काल रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
डीएम सविन बंसल ने चेतावनी दी कि अगर सर्वेक्षण के बाद किसी विभाग की संपत्ति पर अवैध धार्मिक निर्माण पाया गया और उसकी जानकारी नहीं दी गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अवैध निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया के लिए समयसीमा तय करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसडीएम हरि गिरि, एसडीएम अपूर्वा, नगर निगम के अपर आयुक्त हेमंत कुमार वर्मा, सिंचाई विभाग के एसई संजय राय, एनएचआईडीसीएल के ईई सुरेश तोमर, एसडीएफओ उदय गौड़, डॉ. शिप्रा शर्मा और अनिल सिंह रावत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि किसी विभाग की संपत्ति पर ऐसा कोई निर्माण नहीं है, तो वह भी लिखित में इस आशय की पुष्टि करें।