प्रमोशन को लेकर मंत्री धन सिंह रावत से नाराज़गी शिक्षक को पड़ी भारी
प्रमोशन को लेकर अपनी नाराज़गी सार्वजनिक रूप से जाहिर करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। उत्तराखंड के चमोली जिले में एक स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान शिक्षक ललित मोहन सती ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सामने नाराज़गी और तल्खी दिखाई थी। अब शिक्षा विभाग ने इस व्यवहार को अनुशासनहीनता मानते हुए शिक्षक को चेतावनी पत्र जारी किया है।
अपर निदेशक-गढ़वाल, कंचन वर्मा ने बताया कि शिक्षक सती का स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शिक्षक को स्पष्ट रूप से आगाह किया गया है कि भविष्य में यदि वह जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों या सहकर्मियों के साथ अमर्यादित आचरण करते पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब ग्वाड़ पीएमएश्री स्कूल, चमोली के वार्षिक उत्सव के दौरान हुए घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि शिक्षक सती, प्रमोशन न होने की नाराज़गी को लेकर मंत्री रावत के साथ आक्रोशपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, मंत्री धन सिंह रावत भी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के पक्ष में नहीं थे, लेकिन विभागीय नियमों के तहत शिक्षक को चेतावनी देना जरूरी समझा गया।