मुख्यमंत्री का रोड़ शो: बड़कोट से रामलीला मैदान तक आयोजित रोड शो, मुख्यमंत्री धामी ने लोगों पर की पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बड़कोट, उत्तरकाशी में मुख्य बाजार, बड़कोट से रामलीला मैदान तक आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं, क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रंवाई क्षेत्र की जनता के भव्य स्वागत से मुख्यमंत्री अभिभूत नज़र आए। मुख्यमंत्री ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा की बड़कोट, उत्तरकाशी में आयोजित “लाभार्थी सम्मान समारोह” में सम्मिलित होकर डबल इंजन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को आवास की चाबी, स्वयं सहायता समूहों की बहनों को चेक एवं लखपति दीदी योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य कर रही मातृशक्ति को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के पिछले 10 वर्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल में जन-जन तक सरकार की योजनाएं पहुंची हैं, मोदी जी की गारंटी से राज्य का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित हुआ है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष प्रेम और लगाव से देवभूमि के विकास को नए आयाम प्राप्त हुए हैं। राज्य की समस्त देवतुल्य जनता के हृदय में प्रधानमंत्री जी के प्रति अगाध स्नेह है और मुझे पूर्ण विश्वास है देवभूमि का जन-जन लोकसभा चुनावों में उत्तराखण्ड की सभी पांच सीटों पर कमल खिलाने जा रहा है।