नगर निगम, देहरादून की निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश
जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड द्वारा 3 सितंबर, 2024 को जारी अधिसूचना के अनुसार नगर निगम, देहरादून की निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण किया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम, देहरादून की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जाए। इस पुनरीक्षण में नगर निगम, देहरादून की मौजूदा निर्वाचक नामावलियों को पुनर्परिसीमन के अनुसार व्यवस्थित किया जाएगा।
पुनरीक्षण की प्रक्रिया इस प्रकार होगी:
5 से 14 सितंबर तक: पूर्व में तैयार की गई निर्वाचक नामावलियों से परिसीमन के अनुसार वार्डवार मतदाताओं को चिन्हित कर नामावली को व्यवस्थित किया जाएगा।
15 से 24 सितंबर तक: व्यवस्थित नामावलियों के अनुसार मतदाताओं को सॉफ़्टवेयर पर वार्डवार शिफ्ट किया जाएगा और फोटोस्टेट का कार्य किया जाएगा।
25 सितंबर को: मुद्रित नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा।
26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक (गांधी जयंती के अवकाश को छोड़कर): निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का निरीक्षण किया जाएगा और दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
4 से 6 अक्टूबर तक: दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
7 से 9 अक्टूबर तक: पूरक सूचियों की तैयारी, डाटा एंट्री और फोटोस्टेट का कार्य किया जाएगा।
10 अक्टूबर 2024 को: निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (स्थानीय निकाय), नगर निगम, देहरादून द्वारा मतदाता सूचियों को व्यवस्थित करने के इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही, संबंधित क्षेत्र के सभी कार्यालयों के सूचना पट्टों पर भी यह जानकारी प्रकाशित की जाएगी।