राष्ट्रपति दौरे को लेकर देहरादून में ट्रैफिक प्लान जारी, 2 और 3 नवंबर को कई मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
देहरादून में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 2 नवंबर और 3 नवंबर तक लागू रहेगी। विशेष रूप से 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध (No Entry) रहेगा।
🚧 राष्ट्रपति आगमन के दौरान रूट डायवर्जन
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लैंडिंग के 10 मिनट पहले कैंब्रियन हॉल स्कूल से GTC हेलीपैड तक जाने वाले सभी वाहनों को रोका जाएगा।
- वाटिका तिराहा से GTC हेलीपैड जाने वाले वाहनों को पोस्ट ऑफिस तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- कैंट क्षेत्र से आकाशगंगा की ओर आने वाले ट्रैफिक को भी राष्ट्रपति के लैंडिंग के समय पोस्ट ऑफिस तिराहा पर रोक दिया जाएगा।
- राष्ट्रपति के लैंडिंग के बाद सर्किट हाउस तिराहा से राजभवन, सीएसडी तिराहा और दिलाराम चौक से कैंट रोड की ओर कोई ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा।
🛣️ राष्ट्रपति के प्रस्थान के समय यातायात व्यवस्था
- मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा। वाहनों को साईं मंदिर–काठबंगला तिराहा मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
- दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तिराहा जाने वाले वाहनों को बहल/बैनी बाजार चौक पर रोका जाएगा।
- धोरण पुल से ग्रेट वैल्यू की ओर जाने वाले वाहनों को आईटी पार्क की ओर भेजा जाएगा।
- कालीदास रोड से कैंट क्षेत्र जाने वाले वाहनों को 50 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा।
- सर्किट हाउस तिराहा से राजभवन व सीएसडी तिराहा की ओर ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा।
- दिलाराम चौक से हाथीबड़कला रोड की ओर भी ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
- कैंब्रियन हॉल स्कूल से GTC हेलीपैड तक जाने वाले ट्रैफिक को रोका जाएगा, और वाटिका तिराहा से आने वाले वाहनों को पोस्ट ऑफिस तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- कैंट क्षेत्र से आकाशगंगा की ओर आने वाले वाहनों को पोस्ट ऑफिस तिराहा पर रोक दिया जाएगा।
🚛 भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री व्यवस्था (3 नवंबर)
सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक निम्न रूटों पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा:
- नया गांव – ISBT – रिस्पना पुल मार्ग
- आशारोड़ी – ISBT – रिस्पना पुल मार्ग
- रानीपोखरी – भानियावाला – हर्रावाला मार्ग
- नेपाली फार्म – भानियावाला – हर्रावाला मार्ग
🚨 पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्यों के लिए ही वाहनों का प्रयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही शहरवासियों से अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रपति दौरे के दौरान यातायात में सहयोग बनाए रखें।

