अयोध्या के लिए देहरादून से जाएगी ट्रेन !
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या के लिए देहरादून से रेल और हवाई सेवा की शुरूआत के लिए रेल मंत्री अश्विन वैष्णव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि देहरादून से लखनऊ तक वंदेभारत रेल सेवा का विस्तार अयोध्या तक किया जाए। इससे उत्तराखंड से अयोध्या आने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, विशेषकर जब श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति स्थापित हो रही है। यह सेवा उत्तराखंड में भी तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं के अवागमन को बढ़ाएगी.