देहरादून में शुरू हुआ 10वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बॉलीवुड सितारों की रही धूम
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक बार फिर फिल्मी रंग में रंग गई है। शहर के एक प्राइवेट मॉल में 10वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 का भव्य आगाज हो चुका है।
तीन दिवसीय इस फेस्टिवल में 70 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जिनमें से 30 से ज्यादा फिल्में उत्तराखंड की हैं।
फेस्टिवल में देश-विदेश से फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना, रणवीर शौरी, दर्शन जरीवाला, लिलिपुट, जमील खान, इनाम उल हक और फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
🎬 तीन दिनों तक चलेगा सिनेमा का उत्सव
फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ
मास्टरक्लास, वर्कशॉप और संवाद सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा,
“यह प्लेटफॉर्म युवा फिल्मकारों, कोरियोग्राफरों, सिंगर्स और एक्टर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर देता है। जिनकी बनाई फिल्में फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाती हैं।”
🌄 2015 से उत्तराखंड की पहचान बन चुका है फेस्टिवल
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी।
तब से हर साल यह आयोजन न सिर्फ देहरादून बल्कि पूरे उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा बन चुका है।
इस फेस्टिवल में खासतौर पर कम बजट की फिल्मों को मंच दिया जाता है, ताकि नए फिल्मकारों को पहचान और प्रोत्साहन मिल सके।
फेस्टिवल डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि
“दस वर्षों की इस यात्रा में यह फेस्टिवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और फिल्म जगत के बीच एक मजबूत कड़ी बन चुका है। इस बार सामाजिक, पर्यावरणीय और मनोरंजन से जुड़े विविध विषयों पर बनी फिल्मों को शामिल किया गया है।”
🎥 दिग्गज कलाकारों ने साझा किए अनुभव
फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे अनुभवी अभिनेता दर्शन जरीवाला ने कहा,
“पिछले कुछ सालों में फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रयोग हुए हैं। इस तरह के फेस्टिवल नई फिल्मों और दर्शकों के बीच सेतु का काम करते हैं। ऐसे आयोजन देश के हर राज्य में होने चाहिए।”
वहीं दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि
“दुनिया भर में फिल्म फेस्टिवल होते हैं, जो नई फिल्मों को पहचान देने का मंच हैं। उत्तराखंड में भी इस तरह का आयोजन होना गर्व की बात है। यहां के युवाओं में गजब की प्रतिभा है, उन्हें बस एक मौके की जरूरत है।”
🏞️ पर्यटन और फिल्म निर्माण को बढ़ावा
फिल्म फेस्टिवल में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ राज्य की संस्कृति और कला को बढ़ावा मिलता है, बल्कि पर्यटन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खुलती हैं।
“राज्य सरकार की नई फिल्म नीति में कई रियायतें दी गई हैं। बॉलीवुड और अन्य राज्यों से आने वाले निर्माता जब यहां की खूबसूरती देखते हैं, तो वे उत्तराखंड में शूटिंग के लिए प्रेरित होते हैं,” — मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा।
⭐ फिल्म फेस्टिवल की खास बातें
- अवधि: 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025
- फिल्में: 70+ (30+ उत्तराखंड की)
- गतिविधियां: स्क्रीनिंग, मास्टरक्लास, वर्कशॉप, इंटरएक्टिव सेशन
- मुख्य अतिथि: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
- मुख्य कलाकार: मुकेश खन्ना, रणवीर शौरी, दर्शन जरीवाला, सुदीप्तो सेन आदि

