देहरादून में बड़ी कार्रवाई: बिना लाइसेंस चल रहे डॉग केयर सेंटर पर प्रशासन की छापेमारी, डॉग हाउस सील
देहरादून में अवैध रूप से चल रहे पेट केयर सेंटरों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर शिमला बाइपास स्थित बदमाश डॉग बोर्डिंग हाउस पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया। यह कार्रवाई शहर में बढ़ती कुत्तों के हमलों की घटनाओं को देखते हुए की गई है।
बिना लाइसेंस चल रहा था डॉग हाउस
जिले भर में अवैध पेट शॉप्स और केयर सेंटरों की शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी ने एक जांच समिति गठित की थी। समिति ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि तीन मंजिला इमारत में बदमाश बोर्डिंग फैसिलिटी नाम से डॉग हाउस संचालित किया जा रहा था, लेकिन इसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
जांच के दौरान—
- पहली मंजिल पर कोई पेट नहीं मिला
- दूसरी मंजिल पर दो पर्शियन बिल्लियां और 7-8 पक्षी मिले
- तीसरी मंजिल पर चार कुत्ते, जिनमें एक गोल्डन रिट्रीवर और एक पिटबुल शामिल था, बंद अवस्था में पाए गए
कमेटी द्वारा कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। बाद में पता चला कि तीसरी मंजिल पर दो लोग वेल्डिंग का काम कर रहे थे, जिन्होंने जांच टीम के साथ सहयोग भी नहीं किया।
प्रशासन की सख्ती, सभी 10 जानवर NGO को सौंपे जाएंगे
इमारत में पेट्स को रखने की उचित व्यवस्था नहीं थी और न ही संचालक वैध दस्तावेज दिखा सका। इसके बाद टीम ने पूरे डॉग हाउस को सील कर दिया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि—
- बिना लाइसेंस संचालित यह व्यावसायिक डॉग केयर सेंटर फौरन सील कर दिया गया है
- यहां मिले 10 जानवरों को एक NGO की देखरेख में भेजा जाएगा
- शहर में बढ़ रहे डॉग बाइट मामलों को देखते हुए सभी अवैध पेट शॉप्स और डॉग केयर सेंटर्स पर अभियान जारी रहेगा

