जिलाधिकारी का शराब ठेके पर छापा: ग्राहकों के रूप में पहुंचे
देहरादून: कुछ दिन पहले दून की ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद, जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को एक शराब ठेके पर जाकर आम ग्राहक की तरह शराब की बोतल खरीदी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों पर अपर जिलाधिकारी और उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ निरीक्षण किया जा रहा है। सविन बंसल बिना किसी स्टाफ के खुद कार चला कर ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार के रूप में लाइन में लगकर शराब खरीदी। उन्होंने एक बोतल खरीदी, जिसकी निर्धारित कीमत 660 रुपये थी, लेकिन उनसे 680 रुपये वसूले गए। यह ओवर रेटिंग की शिकायत पर स्पष्टता प्रदान करता है।

अनियमितताओं की जांच
डीएम ने देखा कि सेल्समैन उपभोक्ताओं से बदतमीजी से बात कर रहा था। उन्होंने राजपुर रोड पर शराब ठेकों के बाहर लाइन में लगे ग्राहकों से ओवर रेटिंग के बारे में जानकारी जुटाई। इसके अलावा, उन्होंने कई अन्य दुकानों में छापेमारी भी की, जहां ओवर रेटिंग और अन्य अनियमितताएं सामने आईं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी और उप जिला अधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। सभी दुकानों में ओवर रेटिंग और अनियमितताएं पाई गई हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।