देहरादून बासमती को नई पहचान, कृषि मंत्री ने लॉन्च की “हाउस ऑफ हिमालयाज” श्रृंखला
देहरादून: राजधानी का मशहूर बासमती चावल अब एक नई पहचान के साथ सामने आने वाला है। प्रदेश सरकार ने बासमती उत्पादकों को बढ़ावा देने और इसके समृद्ध इतिहास को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस मौके पर उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून का बासमती चावल अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जाता है। “हाउस ऑफ हिमालयाज” के तहत इसका प्रक्षेपण किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा और इस ब्रांड को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाएगा।
बासमती की नई श्रृंखला का शुभारंभ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के प्रतिष्ठित ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालयाज” के अंतर्गत देहरादून बासमती की नई श्रृंखला का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया।
देहरादून बासमती को मिलेगी नई ऊंचाई इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि यह केवल एक लॉन्च नहीं, बल्कि देहरादून बासमती के सम्मान को पुनर्जनन करने का संकल्प है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पहल से किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और देहरादून बासमती को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान मिलेगी।