देहरादून: कोविड की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सभी अस्पतालों को दिए निर्देश
देहरादून,
राज्य में कोविड-19 संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और पैथोलॉजी लैब्स को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
CMO ने कहा है कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (SARI) के मरीजों की अनिवार्य रूप से कोविड-19 जांच की जाए। यह जांच इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) पर दर्ज की जानी चाहिए।
सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आइसोलेशन वार्ड चिह्नित करें, फ्लू क्लीनिक चलाएं और संदिग्ध मरीजों को समय पर आइसोलेट कर उपचार शुरू करें। हल्के लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर नियमित निगरानी की जाए, जबकि गंभीर स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल रेफर किया जाए।
यदि किसी क्षेत्र में कोरोना, इन्फ्लूएंजा या SARI के मामलों का समूह (क्लस्टरिंग) सामने आता है, तो वहां तत्काल जांच और रोकथाम की व्यवस्था की जाएगी।
सभी चिकित्सा संस्थानों को दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए गए हैं