सीएम धामी ने सुनी जनता की समस्याएं, पूर्णागिरि मेले के लिए मोबाइल टॉयलेट वैन को दिखाई हरी झंडी
खटीमा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह अपने निजी आवास नगरा तराई पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भेजी गई मोबाइल टॉयलेट वैनों को हरी झंडी दिखाकर चंपावत के लिए रवाना किया।

सीएम धामी का जनसंवाद और समस्याओं का समाधान
मुख्यमंत्री धामी सोमवार की शाम खटीमा पहुंचे थे, जहां उन्होंने छठ महोत्सव में शामिल होकर लोगों को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने निजी आवास नगरा तराई में रात्रि विश्राम किया।
अगली सुबह उन्होंने आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
सीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूर्णागिरि मेले में स्वच्छता को लेकर बड़ा कदम
सीएम धामी ने अपने आवास से 6 मोबाइल टॉयलेट वैन को फ्लैग ऑफ किया। ये वैन चंपावत जिले के पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भेजी गई हैं।
यह पहल रेकिट संस्था और प्लान इंडिया द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत की गई है।
इन मोबाइल वैनों में चार महिला और चार पुरुष शौचालय के साथ-साथ दो चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री की पहल से बढ़ेगी स्वच्छता और सुविधा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पहल पूर्णागिरि मेले में स्वच्छता और जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि श्रद्धालुओं को हर स्तर पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस दौरान उन्होंने रेकिट संस्था के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की टीम की सराहना की।
कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे मौजूद
मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, चंपावत डीएम मनीष कुमार, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम कस्तूभ मिश्रा समेत कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

