सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों को मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई !
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अटूट संकल्प का परिणाम है, जो उन्हें जीवन में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करता है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि छात्र और छात्राएं ही देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता होते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से उम्मीद जताई कि वे आने वाले समय में भी इसी उत्साह, निष्ठा और लगन के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम भी है।
मुख्यमंत्री धामी ने उन छात्रों का भी विशेष रूप से जिक्र किया, जिनके परिणाम इस बार उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं आए। उन्होंने ऐसे विद्यार्थियों को निराश न होने की सलाह दी और कहा कि जीवन में कभी-कभी असफलता भी सफलता की नींव बनती है। यह बोर्ड परीक्षा अंतिम मुकाम नहीं है, बल्कि सीखने और आगे बढ़ने की एक प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच बनाए रखने और आगे की तैयारी में जुटे रहने की प्रेरणा दी।
अमृता कांतिक लाल की सफलता पर मुख्यमंत्री ने जताया गर्व
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली ज़िले की निवासी और सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 137वीं रैंक प्राप्त करने वाली अमृता कांतिक लाल ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने अमृता को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने राज्य का गौरव बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अमृता जैसी प्रतिभाएं युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और यह दिखाता है कि उत्तराखंड की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने अमृता को आने वाले प्रशासनिक कार्यों के लिए भी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे ईमानदारी और निष्ठा से देश की सेवा करेंगी।