मुख्यमंत्री धामी ने निकाली तिरंगा यात्रा कहा “ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जनता की ओर से भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के शौर्य और साहस को सलाम किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट नीति के चलते आतंकवाद के खिलाफ यह निर्णायक लड़ाई सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंची है।
बुधवार को देहरादून में आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ के दौरान सीएम धामी ने चीडबाग से गांधी पार्क तक निकली यात्रा में भाग ले रहे लोगों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करने में पूरी तरह सक्षम है।“
उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सिर्फ वीर सपूतों की बहादुरी का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह आतंकवाद और उसके समर्थकों के लिए एक स्पष्ट संदेश भी है कि नया भारत अब हर आतंकी हमले का जवाब उसी की भाषा में देगा।
धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज का भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। अब देश की सीमाओं की सुरक्षा आधुनिक स्वदेशी तकनीकों के जरिए की जा रही है।
‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ हर वर्ष आयोजित की जाए
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है, जहां का लगभग हर परिवार देश सेवा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।
उन्होंने ऑपरेशन संदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ को हर वर्ष आयोजित किए जाने का भी आह्वान किया।
#OperationSandur #PushkarSinghDhami #IndianArmy #PMModi #TirangaYatra #UttarakhandNews #NationalPride #CounterTerrorism #IndianDefense #ShauryaSamman