मैच के दौरान ही सीएम धामी ने भारत को दे दी जीत की बधाई !
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मैच का आनंद स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि और जया किशोरी के साथ लिया। धामी ने मैच के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि यह मैच हर गेंद के साथ और भी रोमांचक हो रहा है और भारतीय टीम पूरी ऊर्जा और जोश के साथ खेल रही है।
धामी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हर पल रोमांच बढ़ता जा रहा है। टीम इंडिया का आत्मविश्वास और जज़्बा देखकर मुझे विश्वास है कि हम आज जीतेंगे। टीम इंडिया को हार्दिक शुभकामनाएं!”
दुबई में हो रहे इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। भारतीय टीम के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। हालांकि, शुभमन गिल (31 रन) के आउट होने के बाद विराट कोहली आए, लेकिन वह भी एक रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेली, लेकिन वह भी आउट हो गए।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए और वह भी आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने पारी को और आगे बढ़ाया।
फाइनल मैच का माहौल बेहद उत्साहित था, और दर्शकों के बीच भी रोमांच का स्तर उच्च था।