चीला रेंज हादसा: महिला अधिकारी लापता, SDRF की खोज जारी
मंगलवार को राजाजी पार्क की चीला रेंज में एक दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला अधिकारी नहर में बह गईं। अधिकारी की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उन्हें ढूंढने में सफलता नहीं मिली है।मणिकांत मिश्रा, SDRF कमान्डेंट, ने बताया कि आज उन्होंने सोनार और अंडरवाटर ड्रोन जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करके गहन सर्चिंग की। SDRF के डीप डाइवर्स ने स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर के तल तक गहराईयों में खोजबीन जारी रखी।चीला शक्ति नहर का पानी भी रोक दिया गया और राफ्ट, मोटर बोट आदि की सहायता से भी सर्च किया गया। लेकिन अब तक महिला अधिकारी का पता नहीं चल पाया है। रात्रि में बढ़ते अंधकार और कोहरे के कारण, आज के सर्च ऑपरेशन को विराम दिया गया है। कल SDRF टीम द्वारा और गहन सर्चिंग की जाएगी।सोमवार को चीला सड़क पर हुई दुर्घटना में चार वन लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे। वाहन में 10 लोग सवार थे, जिसमें से चार की मौत हो चुकी है और पांच घायल हैं। एक वार्डन भी लापता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दो लोगों को नहर में बहते देखा है और उन्हें चीला नहर में बहते हुए देखा गया है.