मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात: बीआरओ महानिदेशक से यातायात योजनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन से मुलाकात की। उन्होंने बीआरओ के पिथौरागढ़ में बन रहे बलुआकोट से तवाघाट और लिपुलेख से जोलिंगकोंग सड़क मार्ग के बारे में चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में आदि कैलास और पार्वतीकुंड यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार 50 सालों की योजनाओं पर काम कर रही है ताकि यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो सके।
महानिदेशक ने बताया कि बीआरओ ने उत्तराखण्ड में 05 एयरफील्ड गूंजी, कालसी, टनकपुर, घनसाली और नाविढ़ांग को विकसित करने की योजना बनाई है। उन्होंने जोशीमठ से औली सड़क मार्ग पर भारतीय सेना के रखरखाव के लिए भी अनुरोध किया। इसी तरह जोशीमठ के बड़गांव के हनुमान शिला से औली के लिए 15 कि.मी. वैकल्पिक मार्ग का काम भी बीआरओ को सौंपा जाए।