चावल मंगवाने के विवाद पर EE आशुतोष कुमार का तबादला, सरकार ने लिया संज्ञान
लोक निर्माण विभाग (PWD) के लोहाघाट डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता (ईई) आशुतोष कुमार को चावल मंगवाने के विवाद के बाद विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। इस मामले में सरकार ने संज्ञान लेते हुए उन्हें उनके पद से हटाकर PWD पौड़ी कार्यालय से अटैच कर दिया है। इस संबंध में विभाग के सचिव डॉ. पंकज पांडे ने रविवार को आदेश जारी किए।
दरअसल, दो दिन पहले लोहाघाट डिवीजन के एक सहायक अभियंता की सर्विस बुक गुम होने के मामले में अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने सभी कर्मचारियों को ‘दंड’ स्वरूप दो-दो मुठ्ठी चावल लाने का आदेश जारी किया था। उनका इरादा था कि चावल किसी मंदिर में चढ़ाकर दोषी का पता लगाया जाएगा।
हालांकि, इस आदेश की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। वायरल होते ही यह मामला उच्च अधिकारियों की नजर में आया, जिसके बाद प्रमुख अभियंता ने EE आशुतोष कुमार से जवाब तलब किया और उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया।
PWD सचिव डॉ. पंकज पांडे द्वारा रविवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।