चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर हादसों पर DGCA की सख्ती, एक कंपनी का संचालन तत्काल निलंबित
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान लगातार सामने आ रहे हेलीकॉप्टर हादसों को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ा रुख अपनाया है। नियमों के उल्लंघन के चलते केस्ट्रल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर संचालन को जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा, सोमवार को दो अन्य हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन न करने पर, उनके संचालन को दो घंटे के लिए निलंबित किया गया। DGCA के अनुसार, दोनों ऑपरेटर हेलीकॉप्टर पार्किंग से जुड़ी नियमों का पालन करने में असफल रहे।
हाल के दिनों में चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं में कई सुरक्षा घटनाएं सामने आई हैं। इन्हीं घटनाओं के चलते DGCA ने सुरक्षा मानकों पर निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है। सभी घटनाओं की जांच की जा रही है ताकि इनके पीछे के कारणों का पता चल सके।
इसके साथ ही DGCA ने उत्तराखंड में शटल सेवाएं और चार्टर उड़ानों से जुड़ी सभी कंपनियों पर विशेष ऑडिट और निगरानी के आदेश दिए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारधाम में हेलीकॉप्टर सेवाओं की संख्या कम करने पर भी विचार किया जा सकता है।