चमोली: बिरही निजमुला घाटी में भयंकर भूस्खलन, बादल फटने से दो की मौत
Chamoli Landslide News – चमोली जिले में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिरही निजमुला घाटी का है, जहां ब्यांरा गांव के पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि आस-पास कोई आबादी नहीं थी, इसलिए जनहानि से बचाव हो गया।
इधर, पिंडर घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई। विकासखंड देवाल की ग्राम पंचायत मोपाटा में रात करीब 1 बजे पानी और मलबे का सैलाब घरों में घुस गया। हादसे में 60 वर्षीय तारा सिंह खाती और उनकी पत्नी कमला देवी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, विक्रम सिंह खाती और उनकी पत्नी दुर्गा देवी घायल हैं।
आपदा में दो मकान और एक गौशाला पूरी तरह ध्वस्त हो गई। गौशाला में बंधे कई मवेशी भी मलबे में दबकर मर गए।
थराली के एसडीएम पंकज भट्ट ने पुष्टि की कि स्थानीय प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
इससे पहले 22 अगस्त को भी थराली क्षेत्र के चेपड़ो और सबगड़ा गांवों में भूस्खलन और बारिश से भारी नुकसान हुआ था, जिसमें एक युवती की मौत और एक बुजुर्ग के लापता होने की खबर आई थी।