चमोली में भालू के हमले से ग्रामीण की मौत, दहशत में लोग बोले- “जंगल जाना हुआ मुश्किल”
Chamoli Bear Attack:
उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला चमोली जिले के देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव हिमनी से सामने आया है, जहां भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग जंगल जाने से डरने लगे हैं।
गाय चुगाकर लौट रहे थे उमराव सिंह
जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को हिमनी गांव निवासी उमराव सिंह शाम को अपनी गायों को चुगाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान जंगल के रास्ते में अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया।
घायल ग्रामीण ने रास्ते में तोड़ा दम
भालू के हमले से उमराव सिंह बुरी तरह घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक उमराव गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवाल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन और वन विभाग हरकत में
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम हिमनी गांव भेजी गई। राजस्व निरीक्षक हरीश पोखरियाल ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को भी दी गई है।
वहीं वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने कहा कि भालू के हमले में मौत होने पर पीड़ित परिवार को ₹6 लाख का मुआवजा दिया जाता है। उमराव सिंह के मामले में भी मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा की मांग
गांव में भालू के इस हमले के बाद लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे अकेले जंगल जाने से कतराने लगे हैं। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से भालू के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
हाल ही में बागेश्वर में भी गई थी जान
बता दें कि हाल ही में बागेश्वर जिले में भी भालू के हमले से एक पोस्टमैन की मौत हो गई थी। ड्यूटी के दौरान पोस्टमैन पर भालू ने हमला कर दिया था, जिससे बचने के चक्कर में वह खाई में गिर पड़ा और भालू ने उसे अपना शिकार बना लिया।