आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक आई, लेकिन चर्चा सिर्फ विकेटों की नहीं बल्कि सेलीब्रेशन की भी है
जी हां, युजवेंद्र चहल ने इस सीजन की पहली और अपने आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक लेकर एक बार फिर खुद को “आईपीएल का सरताज” साबित कर दिया है। लेकिन जितना एक्साइटमेंट उनकी हैट्रिक को लेकर नहीं था, उससे कहीं ज्यादा उनके आईकॉनिक सेलीब्रेशन को लेकर था।
बुधवार को चेन्नई के खिलाफ मैच में चहल ने एक ही ओवर में चार विकेट झटके, जिसमें सबसे बड़ा विकेट महेंद्र सिंह धोनी का रहा। उसके बाद लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर उन्होंने अपनी पहचान बन चुका “लेटने वाला सेलीब्रेशन” दोहराया — वही सेलीब्रेशन जिसे फैंस बेसब्री से देखने का इंतजार करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं इस सेलीब्रेशन की शुरुआत कहां से हुई?
दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप के दौरान चहल एक मैच में नहीं खेले थे और बाउंड्री पर लेटे हुए नजर आए थे। उस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बने थे। चहल ने उसी तस्वीर को मज़ाक नहीं, बल्कि अपनी पहचान बना लिया — और 2022 में अपनी पहली हैट्रिक के बाद भी यही सेलीब्रेशन किया था। अब 2025 की हैट्रिक में भी वही अंदाज़ देखने को मिला।
अगर चहल के आईपीएल करियर की बात करें, तो वो रिकॉर्ड्स के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं।
- 218 विकेट के साथ चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
- 200+ विकेट लेने वाले वो इकलौते खिलाड़ी हैं।
- 9 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है।
- युवराज सिंह के बाद चहल आईपीएल में दो बार हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं।
- अमित मिश्रा तीन बार हैट्रिक ले चुके हैं — 2008, 2011 और 2013 में।
चहल की हैट्रिक के चलते चेन्नई की टीम 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी और 190 रनों पर सिमट गई। इस लक्ष्य को पंजाब ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।
पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। प्रबसिमरन सिंह ने भी 36 गेंदों में 54 रन बनाए।
इस हार के साथ चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। अब धोनी और उनकी टीम को अगले सीजन की तैयारी करनी होगी।
पॉइंट्स टेबल अपडेट:
- RCB: 14 प्वाइंट्स – टॉप पर
- पंजाब: 13 प्वाइंट्स – दूसरे नंबर पर
- मुंबई और गुजरात – टॉप 4 में
- दिल्ली – पांचवें नंबर पर खिसकी
- लखनऊ, कोलकाता, राजस्थान, हैदराबाद – अभी भी रेस में लेकिन राह मुश्किल है।
देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ्स की दौड़ में कौन सी टीमें अंतिम चार में जगह बनाती हैं।