पिता नैनी झील में चलाते हैं नाव, बेटी अस्मिता परिहार ने 10वीं में कर दिया कमाल – CBSE EXAM RESULT 2025
नैनीताल के मल्लीताल स्थित सनवाल स्कूल की छात्रा अस्मिता परिहार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। अस्मिता की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि, पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अस्मिता के पिता दीपक परिहार नैनी झील में नाव चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, और इसी नाव से घर का सारा खर्च चलता है। अस्मिता ने इस सफलता को अपने कड़ी मेहनत और निरंतर संघर्ष का परिणाम बताया। खास बात यह है कि अस्मिता ने कोई ट्यूशन क्लास नहीं ली थी, और उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए यूट्यूब का सहारा लिया। वे रोजाना स्कूल के बाद 3 से 4 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं और किसी भी डाउट को क्लियर करने के लिए यूट्यूब के वीडियो का उपयोग करती थीं।
अस्मिता की इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और लगन हो, तो संसाधनों की कमी के बावजूद भी बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है। अस्मिता ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना है और वह जेईई मेन्स की तैयारी शुरू करेंगी। अस्मिता के पिता दीपक परिहार ने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि वह रोजाना अपने काम के साथ-साथ बेटी को पढ़ाई में पूरी तरह से सहयोग देते थे। स्कूल की प्रिंसिपल ए. इमैनुएल ने भी अस्मिता की इस शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि उनका स्कूल कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास में लगा हुआ है। अस्मिता के शिक्षकों और परिवार के सहयोग ने ही उन्हें नैनीताल टॉप करने में सफलता दिलाई है। अस्मिता की यह सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो संसाधनों की कमी के बावजूद अपने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।