ब्राह्मणों का बड़ा संकल्प, माँ धारी देवी की शोभायात्रा इस बार होगी और भी ज्यादा भव्य
श्री ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट पंजीकृत नेहरू कॉलोनी स्थित कार्यालय मे गोष्ठी का आयोज किया गया जिसमें मां धारी देवी नागराज उपासक आचार्य श्रित सुन्दरियाल जी ने अपने श्री ईष्ट देवी देवताओं की प्रतिवर्ष होने वाली मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभा यात्रा के विषय में समस्त भक्तो को अवगत कराया…