इसरो ने लॉन्च किया भारत का सबसे भारी सैटेलाइट, दुश्मन की हर हरकत पर रहेगी नजर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। रविवार को इसरो ने भारतीय नौसेना के लिए देश का अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह “जीसैट-7आर (CMS-03)” सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा।यह उपग्रह लगभग 4,400 किलोग्राम वजनी है और पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित किया गया है। 🚀 श्रीहरिकोटा से…

