विकास नगर- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहली बार लगा रक्तदान शिविर
विकासनगर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज विकास नगर श्रीमती अल्का द्वारा किया गया. उनके द्वारा खुद भी रक्तदान कर स्वयंसेवियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया.

वहीं शिवर में उनसे प्रेरित होकर 41 स्वयंसेवियों द्वारा रक्तदान किया गया. विकास नगर कॉलेज के प्रथम रक्तदान शिविर में कॉलेज की ओर से भी रक्त दान किया गया. जिसमें के श्री भुवन, श्री महेंद्र टम्टा, श्री इमरान औ श्री राहुल भी शामिल रहे.

इस शुभ अवसर पर भाजपा के श्री विपिन जिला मीडिया सह प्रभारी उत्तरकाशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी अल्का ने रक्तदान शिविर में क्रिश्चियन हॉस्पिटल हरबर्टपुर विकास नगर से आई रक्तदान विभाग की टीम का आभार भी व्यक्त किया गया . उन्होंने कहा की मानव हित और राष्ट्रहित में रक्तदान महादान है और सभी को रक्तदान करना चाहिए.

सुनेगा इंडिया के अन्य वीडियोज देखने के लिए हमें YouTube पर Subscribe जरूर करें.