THE FITNESS PALACE GYM के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली भी पहुँचे
उत्तराखंड में बढ़ रहे लगातार डेंगू के मामलों और ड्रग फ्री देवभूमि के तहत चंद्रबनी चौक स्तिथ दा फिटनेस पैलेस जिम के द्वारा एक अत्यंत सूंदर पहल की गई। डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण दून शहर में बढ़ रही खून की कमी को देखते हुए दा फिटनेस पैलेस जिम ने अपने जिम परिसर में एक द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

शिविर में मुख्यातिथि के रूप में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने शिरकत की।

शिविर में शिरकत करने आये तमाम युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान कर शिविर का मान बढ़ाया।

शिविर में पहुंचे धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा की प्रदेश में बढ़ रही खून की डिमांड को देखते हुए दा फिटनेस पैलेस जिम के द्वारा काफी सराहनीय पहल की गयी है।

वहीं समाजसेवी व छात्र नेता निलांश शर्मा ने बताया की वे लगातार समाज के हित में कार्य कर रहे हैं साथ ही दा फिटनेस पैलेस जिम के द्वारा की गई ये पहल प्रदेश में बढ़ रही खून की किलत को कम करेगा।
कार्यक्रम में देवभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष राजेश रावत, नगर निगम पार्षद नंदिनी शर्मा, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्त भावित यादव व कार्तिक यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ,व मंडल अध्यक्ष राहुल गोसाई समेत तमाम लोगों ने शिरकत की .