देहरादून- BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
देहरादून: कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर देहरादून के बद्रीपुर स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में एक भावपूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी. के. अहलुवालिया शामिल हुए।

मुख्य अतिथि हेमंत द्विवेदी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए 11 सैनिकों के परिजनों, देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले 15 अन्य शहीदों के परिजनों और 5 मेडल प्राप्त पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “यह एक भावुक क्षण है। आज हम सुरक्षित हैं तो केवल अपने वीर शहीदों की वजह से। उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि सैन्य धाम बनकर तैयार होने वाला है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का प्रतीक होगा।”
कार्यक्रम में वीर रस कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने भारतीय सेना की शौर्य गाथा से उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने भी राष्ट्रवाद का जज्बा जगाया। मिशन 4जी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आयोजक संस्था का धन्यवाद किया।
यह समारोह न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर था, बल्कि उनके परिजनों और पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने का भी मंच बना।
