BJP का नया हाईटेक कार्यालय बनेगा बलबीर रोड पर, रजिस्ट्री के लिए चिन्हित किए करोड़ों के प्लॉट
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए पार्टी हेडक्वार्टर को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को खत्म करते हुए अब बलबीर रोड स्थित पुराने दफ्तर को ही आधुनिक और भव्य रूप देने का फैसला किया है। पार्टी द्वारा रिंग रोड पर 16 बीघा भूमि पर मुख्यालय निर्माण की योजना विवादों के चलते विफल हो गई थी, जिसके बाद अब पुरानी लोकेशन पर ही नया हाइटेक कार्यालय बनाया जाएगा।
वर्ष 2020 में रायपुर रिंग रोड क्षेत्र में 16 बीघा जमीन पर बहुमंजिला कार्यालय बनाने की योजना बनी थी और 2022 विधानसभा चुनाव से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन भूमि से जुड़े विवाद और बाद में कोर्ट द्वारा इसे चाय बागान घोषित किए जाने के बाद यह प्रोजेक्ट ठप हो गया। अब चार साल बाद पार्टी अपने पुराने ऑफिस बलबीर रोड पर लौट आई है और यहीं पर नया मुख्यालय बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
नया दफ्तर होगा आधुनिक और भव्य
बीजेपी ने तय किया है कि बलबीर रोड स्थित पुराने दफ्तर को ध्वस्त कर, उसके स्थान पर एक अत्याधुनिक और सुविधायुक्त कार्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए पार्टी द्वारा आसपास के दो कीमती प्लॉट्स की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। अगले 7 दिनों में इन प्लॉट्स की रजिस्ट्री की जाएगी और फिर निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।
पार्टी का इरादा है कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव एक अत्याधुनिक, डिजिटल और हाईटेक मुख्यालय से लड़ा जाए, जो न सिर्फ तकनीकी रूप से समृद्ध हो, बल्कि संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए भी उपयुक्त हो।