महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन, उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी होंगे
उत्तराखंड में राज्यसभा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, सांसद तीरथ सिंह रावत, के अलावा समस्त कैबिनेट मंत्री एवं विधायकगण उपस्थित रहे।
बता दें कि राज्यसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव किया जाना है. वहीं महेंद्र भट्ट को बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत उत्साह और गौरवान्वित करने वाला पल है. उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट एक वकील बनकर राज्यसभा में उत्तराखंड के लिए काम करेंगे.