WTC Final 2027-31: फिर खाली हाथ लौटा BCCI, इंग्लैंड को लगातार तीन बार मिली मेजबानी
आईसीसी ने एक बार फिर बीसीसीआई के अरमानों पर पानी फेरते हुए 2027, 2029 और 2031 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सौंप दी है। रविवार को आईसीसी द्वारा जारी किए गए बयान में यह पुष्टि की गई कि लॉर्ड्स समेत इंग्लैंड के प्रतिष्ठित मैदान एक बार फिर इस प्रतिष्ठित मुकाबले की मेजबानी करेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लंबे समय से डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी भारत में कराने की कोशिश करता रहा है, लेकिन आईसीसी ने लगातार तीसरी बार ECB पर भरोसा जताया है। इससे पहले 2021, 2023 और अब 2027 से लेकर 2031 तक के फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे।
आईसीसी वार्षिक सम्मेलन की अहम घोषणाएं:
आईसीसी ने यह फैसला सिंगापुर में आयोजित अपने वार्षिक सम्मेलन के दौरान लिया। इस सम्मेलन में कई और महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए:
- अफगान महिला क्रिकेटरों के लिए वैश्विक सहयोग: बीसीसीआई, ईसीबी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी मिलकर अफगान मूल की विस्थापित महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष सहयोग कार्यक्रम चला रहे हैं, जिसे आईसीसी उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा की निगरानी में आगे बढ़ाया जा रहा है।
- महिला क्रिकेट को बढ़ावा: भारत में 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और इंग्लैंड में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के जरिए महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई पर ले जाने की योजना पर भी चर्चा हुई।
- यूएसए क्रिकेट पर सख्ती: आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट से अगले तीन महीनों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को कहा है। अगर सुधार नहीं हुए, तो आगे की कार्रवाई का अधिकार बोर्ड अपने पास सुरक्षित रखेगा।
- ICC को मिले नए सदस्य: तिमोर-लेस्ते और जाम्बिया को आईसीसी के नए एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, जिससे कुल सदस्य देशों की संख्या 110 हो गई है।
- नए CEC प्रतिनिधि: फ्रांस, हांगकांग और कनाडा से गुरुमूर्ति पलानी, अनुराग भटनागर और गुरदीप क्लेयर को सीईसी (मुख्य कार्यकारी समिति) में शामिल किया गया।