बांग्लादेशी महिला ने उत्तराखंड में की शादी, फर्जी दस्तावेज़ों पर बनवाया आधार और वोटर कार्ड – दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर, उत्तराखंड – उत्तराखंड पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो कई वर्षों से रुद्रपुर के पहाड़गंज क्षेत्र में एक भारतीय नागरिक के रूप में रह रही थी। आरोप है कि महिला ने एक स्थानीय व्यक्ति से निकाह कर अवैध तरीके से आधार और वोटर आईडी कार्ड बनवा लिए थे। पुलिस ने महिला और उसके पति दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ मामला उजागर?
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने रमपुरा चौकी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया था, जहां टीम को एक संदिग्ध महिला की सूचना मिली। जांच में पाया गया कि यह महिला वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के चलते गिरफ्तार हो चुकी थी और बाद में जमानत पर रिहा हो गई थी।
रिहा होने के बाद, महिला बिलकिस (पुत्री शमशुद हक, निवासी ग्राम तितूलिया, थाना दुपचचिया, जिला ढाका, बांग्लादेश) ने उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी अनवर अली से निकाह कर लिया। इसके बाद अनवर अली ने धोखाधड़ी कर उसकी पहचान छिपाकर भारतीय दस्तावेज़ बनवा दिए।
फर्जी तरीके से बनाए गए दस्तावेज़
जांच में खुलासा हुआ कि अनवर अली ने बांग्लादेशी पत्नी के नाम पर आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाए, जिससे वह महिला भारतीय नागरिक के रूप में रहने लगी। सत्यापन अभियान के दौरान जब पुलिस को शक हुआ तो गहराई से छानबीन की गई और दस्तावेज़ों की असलियत सामने आ गई।
कानूनी कार्रवाई शुरू
चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित संदिग्धों की भी तलाश कर रही है जो ऐसे मामलों से जुड़े हो सकते हैं।