देहरादून पहुँची बाबा श्री नवशिवाय- माँ गिदीनशिला की 26वीं डोली यात्रा, नगर निगम में हुआ भव्य स्वागत
बाबा श्री नवशिवाय और माँ गिदीनशिला की 26वीं डोली यात्रा शुक्रवार को अपने तीसरे दिन देहरादून पहुँची। नगर निगम परिसर में इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ डोली यात्रा का फूलों की वर्षा और आशीर्वाद के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मेयर सौरभ मलिक, संस्कृति विभाग के सचिव दीपक गैरोला और नगर आयुक्त निमिषा बंसल ने पुष्पवर्षा कर डोली का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंती प्रसाद नैथानी के अनुरोध पर मेयर ने भविष्य में डोली यात्रा समिति को भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि यह डोली यात्रा विशेष महत्व रखती है, क्योंकि अगले 30 दिनों तक यह यात्रा गढ़वाल के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी। यह गढ़-कुमाऊं की साझा संस्कृति और धार्मिक विरासत को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा और राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी डोली को कंधा देकर यात्रा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में डॉ. शैलेन्द्र मैठाणी की “हिमालय आरती” पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
शनिवार को डोली यात्रा मसूरी की ओर प्रस्थान करेगी। आयोजन में समिति अध्यक्ष रूप सिंह बनियाला, डॉ. शीकृष्ण सेमवाल, मोहन खती, डॉ. अतुल शर्मा, कैलाशनाथ मैठाणी, लक्ष्मी गुसाईं, प्रदीप कुकरेती और निर्मोही नेगी समेत कई श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।