NIOS D.El.Ed धारकों को बड़ी राहत, उत्तराखंड में संयुक्त मेरिट से होगी भर्ती
उत्तराखंड में बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक (बेसिक) पदों की भर्ती प्रक्रिया में नया मोड़ लेते हुए सरकारी D.El.Ed और NIOS D.El.Ed धारकों की संयुक्त मेरिट से नियुक्ति का फैसला किया है। इस निर्णय से लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हजारों NIOS प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। 👉 अब…