अगस्त्यमुनि-चाका ट्रॉली बंद, ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल में – दूध-सब्जी बर्बाद, चिनग्वाड़-पीड़ा मार्ग भी ठप
रुद्रप्रयाग। मंदाकिनी घाटी के ग्रामीण इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर अगस्त्यमुनि-चाका मार्ग पर लगी इलेक्ट्रिक ट्रॉली खराब पड़ी है, तो दूसरी ओर रुद्रप्रयाग-चिनग्वाड़-पीड़ा मोटर मार्ग भी पिछले दो हफ्तों से बंद है। नतीजा यह है कि ग्रामीणों का दूध और सब्जी रोजाना बर्बाद हो रहा है और स्कूल जाने वाले बच्चों…