एशेज 2025: इंग्लैंड ने डे-नाइट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, विल जैक्स की तीन साल बाद टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का दूसरा डे-नाइट टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। चोटिल मार्क वुड की जगह ऑलराउंडर विल जैक्स को टीम में शामिल किया गया है, जो तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
मार्क वुड फिर हुए बाहर
35 वर्षीय मार्क वुड ने पिछले टेस्ट में नौ महीने की घुटने की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी की थी। हालांकि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में वे केवल 11 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए। इंग्लैंड यह मैच दो दिनों में ही हार गया था — ऐसा एशेज इतिहास में सौ साल से भी अधिक समय बाद देखने को मिला।
विल जैक्स की वापसी से इंग्लैंड को फायदा
मार्क वुड के बाहर होने के बाद विल जैक्स को टीम में जगह मिली है। जैक्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं, दोनों ही 2022 में पाकिस्तान दौरे के दौरान। इस दौरान उन्होंने 89 रन बनाए और छह विकेट अपने नाम किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेकर प्रभावित किया था।
उनके आने से इंग्लैंड को एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प मिलने के साथ टीम की निचली बल्लेबाजी भी मजबूत होगी।
पहले टेस्ट में इंग्लैंड की करारी हार
एशेज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। मैच सिर्फ दो दिनों में समाप्त हो गया था।
पहली पारी में 40 रनों से पिछड़ने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड की दूसरी पारी को महज 164 रनों पर समेट दिया। इसके बाद मिले 205 रनों के लक्ष्य को मेजबान टीम ने केवल दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया 132 रन पर ऑल आउट हुई थी। इसके बावजूद इंग्लैंड मैच में अपनी पकड़ बनाए रखने में नाकाम रहा।

