देहरादून के ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा को वीर चक्र, ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ में दिखाई अदम्य वीरता
देहरादून निवासी और देवभूमि के वीर सपूत ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा को ऑपरेशन सिन्दूर में शौर्यपूर्ण योगदान के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है।
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिन्दूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के बाद भारतीय सेनाओं ने 6-7 मई की रात को पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी सैन्य अड्डों को ध्वस्त किया।
इस ऑपरेशन में दुश्मन की धरती पर सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी हेडक्वार्टर को खत्म कर दिया गया। पाकिस्तान के मुरीदके और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
वीर चक्र से सम्मानित अधिकारी
- ग्रुप कैप्टन रणजीत सिंह सिद्धू
- ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा
- ग्रुप कैप्टन मनीष अरोड़ा
- ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी
- विंग कमांडर जॉय चंद्र
- स्क्वाड्रन लीडर सार्थक कुमार
- स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह
- स्क्वाड्रन लीडर रिजवान मलिक
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट अर्शवीर सिंह
ऑपरेशन सिन्दूर ने न सिर्फ आतंकियों को कड़ा संदेश दिया बल्कि पाकिस्तान को भी स्पष्ट चेतावनी दी कि भारत की धरती पर निर्दोषों का खून बहाने की कीमत चुकानी होगी।