अंकिता भंडारी हत्याकांड: 30 मई को आएगा फैसला, कोर्ट में सुनवाई पूरी
उत्तराखंड की एक अदालत ने सोमवार, 19 मई 2025 को अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई पूरी कर ली है। अब इस बहुचर्चित मामले में 30 मई 2025 को फैसला सुनाया जाएगा।
एडीजे (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) रीना नेगी की अदालत में बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की अंतिम बहस पूरी हुई। मामले की सुनवाई करीब 2 साल 3 महीने और 20 दिन तक चली, जिसमें अभियोजन पक्ष की ओर से 47 गवाहों को अदालत में पेश किया गया, जिनमें जांच अधिकारी भी शामिल थे।
2 साल और 3 महीने से ज्यादा वक्त में कोर्ट में कुल 88 सुनवाईयां हुईं, 30 जनवरी 2023 को मामले की पहली सुनवाई कोटद्वार कोर्ट में हुई थी. केस में करीब 500 पेज की चार्जशीट दाखिल हुई थी

क्या था मामला?
18 सितंबर 2022 को 19 वर्षीय अंकिता भंडारी, जो पौड़ी जिले के यमकेश्वर स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत थीं, की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रिसॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य और उसके दो कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता आरोपी हैं।
अभियोजन के अनुसार, अंकिता और पुलकित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलकित ने सौरभ और अंकित के साथ मिलकर ऋषिकेश स्थित चीला नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।
कुछ दिनों बाद अंकिता का शव नहर से बरामद हुआ, जिसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजनीतिक संबंध और जनआक्रोश
पुलकित आर्य, भाजपा के पूर्व नेता विनोद आर्य का बेटा है। मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विनोद आर्य को पार्टी से निकाल दिया।
घटना के बाद राज्यभर में भारी जनआक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।
अब सभी की नजर 30 मई को आने वाले फैसले पर टिकी है।
अंकिता की पहली बरसी पर लिया गया अंकिता की मां का Interview
अंकिता भंडारी को इंसाफ की आस लगाए पूरा उत्तराखंड बैठा है. देखें वीडियो
अंकिता हत्या कांड से जुड़ी ये वीडियो जरूर देखें जिसमें पत्रकार आषुतोश नेगी जिन्होंने सबसे पहले इस मामले को सामने लाया था, उन्होंने पूरे घटनाक्रम को बारीकी से बताया है.