देहरादून में धूमधाम से शुरू हुआ 28वां ऑल इंडिया स्पोर्ट्स फॉरेस्ट मीट
देहरादून, 11 नवंबर 2025 – महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 28वें ऑल इंडिया स्पोर्ट्स फॉरेस्ट मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोरदार स्वागत के साथ किया। देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से पहुंचे वन विभाग के 4,000 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इस सात दिवसीय आयोजन (12-16 नवंबर) में भाग लिया। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, ड्रोन शो का शानदार प्रदर्शन और मार्च पास्ट ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।
भव्य स्वागत: हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा और ड्रोन शो का जादू
कार्यक्रम की शुरुआत हजारों खिलाड़ियों के जोश से हुई। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा ने सभी को उत्साहित कर दिया। ड्रोन शो में भारत के नक्शे से उत्तराखंड का नक्शा बनाकर सांस्कृतिक कलाकृतियां दिखाई गईं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर ग्राउंड का चक्कर लगाया और मंच के सामने पहुंचकर सीएम धामी को सलामी दी।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “वन विभाग के कर्मी जब खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, तो उनका उत्साह बढ़ता है और आपसी सौहार्द भी मजबूत होता है।”
सीएम धामी का संदेश: केंद्र सरकार का आभार, उत्तराखंड की मेजबानी पर गर्व
मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार को मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड 14 साल बाद इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है।” धामी ने बताया कि इस साल 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन करने के बाद यह दूसरा बड़ा राष्ट्रीय आयोजन है। 12-16 नवंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी मैडल्स के लिए भिड़ेंगे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश अनुपस्थित रहे।
आयोजन का महत्व: वन रक्षकों का खेल उत्सव
यह मीट वन विभाग के कर्मचारियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है। विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतेंगे। उत्तराखंड सरकार का धमाकेदार स्वागत ने सभी को जोश से भर दिया।
यह आयोजन उत्तराखंड की मेजबानी क्षमता को रेखांकित करता है और खेलों के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

