पद्मश्री प्रीतम भरतवाण का नया प्रेम गीत मचा राह है धूम
SNN Films एक बार फिर लेकर आया है एक शानदार गढ़वाली गीत और इस बार गीत आ रहा है गढ़वाली जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण का जिनका साथ दिया है सिंगर अंजिलि खरे ने. गाने का नाम है कनि लांदन माया गाने के बारे में प्रीतम भरतवाण कहते हैं की ये गाना पहाड़ की सादगी और सौम्यता को दर्शाता है. इसके साथ ही उन्होंने SNN फिल्म्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की SNN फिल्म अपने लाभ और हानी की परवाह किए बिना ही उत्तराखंडी गीत, संगीत और सिनेमा को आगे बढाने का काम कर रहा है. जागर सम्राट ने ये भी कहा की उत्तराखंडी गीत संगीत के विस्तार और भाषावर्धन के लिए ऐसे संस्थानों की जरूरत है जो स्थानीय बोली भाषाओं को पाठ्यक्रम में शामिल करें. जिससे नई पीढ़ी में अपनी भाषा को बचाने की चेतना जागे.
कनि लांदन माया गीत में अदाकारा श्वैता पंत के साथ-साथ निर्माता सोहन उनियाल ने एक्टिंग की है. सोहन उनियाल लगातार उत्तराखंडी सिनेमा और गीत संगीत के लिए काम कर रहे हैं. वो प्रोड्यूसर की भूमिका जितनी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं उतना ही जोर एक्टिंग के जरिए भी लगा रहे हैं. सोहन उनियाल ने गाने के बारे में जानकारी देते हुए सुनेगा इंडिया से कई सारी बातें साझा कीं.
युवा एक्ट्रेस श्वैता पंत का कहना है की बचपन से वो प्रीतम भरतवाण जी के गाने सुनती आ रही हैं. उनके साथ काम करना उनके लिए सपना साकार होने जैसा है. वहीं SNN फिल्म्स का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा की SNN फिल्म्स जिस तरह नए नए युवाओं को मौका दे रहा है उससे उन जैसे नए कलाकारों को उत्तराखंडी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिल रहा है जो भाषा और कलाकार दोनों के लिए अचछा है.