दु:खद खबर- J&K में शहीद हुए 4 जवान, 2 अधिकारी भी शामिल
जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है… जहां आतंकी हमले में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए है. जम्मू कश्मीर के राजौरी में 26 घंटों से ज्यादा वक्त से आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबल की मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में अभी तक हमारी सेना ने कारी नाम का लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी भी ढेर कर दिया है जो पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में एक्टिव था.
बुधवार को शुरु हुई मुठभेड़ में सेना ने 2 अधीकारी रैंक और 2 जवानों को खोया है… शहीद सैनिकों में आगरा के रहने वाले 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के कैप्टन शुभम गुप्ता, बेंगलूरू के रहने वाले 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजल, पुंछ के रहने वाले 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के हवलदार अब्दुल माजिद और उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले 19 कुमाऊं 9 पैरा में तैनात संजय बिष्ट शामिल है.
बता दें की सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले करीब एक महीने से एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत कालाकोट के जंगलों में छिपे 2-3 आतंकवादियों की तलाश कर रही है.